क्या आपको बाल झड़ने की बीमारी है ?

                   भारत मे बालोंका झड़ना एक गंभीर समस्या बन चुकी है,बहोत से मनुष्य प्राणी गंजेपन(alopecia) से परेशान है
ऐसा क्यों हो रहा है ?
ये एक तो अनुवंशिक  है या तो जीवनशैली मै बालों की  देखभाल मे कमी हो रही है
                      इस प्रदूषणभरी दुनिया मे बालों की जड़ों मे चमड़िकी खुजली और रूसी होजाना भी आम बात है
क्या आप को पता है कुछ बड़े ब्रांडेड कंपनी के प्रोडक्ट्स  बिना चिकनाई तेल (non sticky oil),  हेयर कंडीशनर ,हेयर शैम्पू ,हेयर जेली  बेचनेवाले लोगोको गुमराह कर रहे है ,ये प्रमुख कारण है आपके बालोंकी सेहत ख़राब होनेकी; २० साल की उम्र  से बाल जड़ने की समस्या आजकल देखी जा रही है.

  • मै  आपको इन समस्योंके उपाय नीचे  बताने वाला हु👇👇
  • बालोंके लिए शुद्ध आयुर्वेदा  तेल प्रयोग में लाये;(eg दिव्यकेश तेल;शंखपुष्पी;महाभृंगराज etc )
  • ५ मिनट तक चार उंगली के  नाख़ून एक दूसरेपर रगड़ले (महिलाएं अंगूठा न रगड़े दाढ़ी मुछ आजायेगी )
  • अगर आप को रक्तदाब (ब्लड प्रेशर) कि समस्या ना हो तो आप शीर्षासन योग करे.
  • अवलेका रस सेवन करे या अवलेका च्यवनप्राश;लौकी का रस  और अवलेका रस पिने से महीनेभर मे बालोंका झड़ना बंद हो जाता हे;
  • आयुर्वेद से बने शैम्पू का प्रयोग करना अच्छा रहेगा;(eg.keshkanti..etc)
  • रुसी के लिए खट्टी छास मे मुल्तानी मिटटी,नीम्बू ,नारियल का तेल डाल के धोएं ;बाल सिल्की भी रहेंगे। 
  • हरी सब्जिया खा लिया करे ;
  • चिंता करना छोड़ देना होगा 

आशा करता हु आपको मेरी ये ब्लॉग मदत करेगी बालोंकी सेहत सुधार ने में तो आज के लिए इतना ही "जयहिंद"

Comments

Popular posts from this blog

STOCK MARKET

क्या आप गर्मी मैं प्राकृतिक सुंदरता बरक़रार रख पातें हो ?