क्या आपको बाल झड़ने की बीमारी है ?
भारत मे बालोंका झड़ना एक गंभीर समस्या बन चुकी है,बहोत से मनुष्य प्राणी गंजेपन(alopecia) से परेशान है ऐसा क्यों हो रहा है ? ये एक तो अनुवंशिक है या तो जीवनशैली मै बालों की देखभाल मे कमी हो रही है इस प्रदूषणभरी दुनिया मे बालों की जड़ों मे चमड़िकी खुजली और रूसी होजाना भी आम बात है क्या आप को पता है कुछ बड़े ब्रांडेड कंपनी के प्रोडक्ट्स बिना चिकनाई तेल (non sticky oil), हेयर कंडीशनर ,हेयर शैम्पू ,हेयर जेली बेचनेवाले लोगोको गुमराह कर रहे है ,ये प्रमुख कारण है आपके बालोंकी सेहत ख़राब होनेकी; २० साल की उम्र से बाल जड़ने की समस्या आजकल देखी जा रही है. मै आपको इन समस्योंके उपाय नीचे बताने वाला हु👇👇 बालोंके लिए शुद्ध आयुर्वेदा तेल प्रयोग में लाये;(eg दिव्यकेश तेल;शंखपुष्पी;महाभृंगराज etc ) ५ मिनट तक चार उंगली के नाख़ून एक दूसरेपर रगड़ले (महिलाएं अंगूठा न रगड़े दाढ़ी मुछ आजायेगी ) अ...